जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग कार्य जारी, 1 जुलाई तक 2949 किसानो के हुए स्लॉट बुक

जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग कार्य जारी,  1 जुलाई तक 2949 किसानो के हुए स्लॉट बुक

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। शासन के निर्देशानुसार जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग का कार्य जारी है। उप संचालक कृषि एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन हेतु 1 जुलाई तक 2949 किसानो के स्लॉट बुक हुये है एवं निरंतर स्लॉट बुकिंग की संख्या में वृद्धि हो रही है। वर्ष 2023 अन्तर्गत ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन के लिये जिले में 37 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये है।

सभी उपार्जन केन्द्रो के संचालको को सहायक आयुक्त सहकारिता वासुदेव सिंह भदौरिया निर्देश दिये है कि, 3 जुलाई से उपार्जन केन्द्र पर मूंग उपार्जन कार्य प्रारंभ कर दे। साथ ही निर्देशित किया  है कि उपार्जन केन्द्र पर सभी भौतिक संसाधन एवं कृषको हेतु आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि हरदा तहसील में 8, हंडिया तहसील में 3, टिमरनी तहसील में 9, रहटगांव तहसील में 8, खिरकिया तहसील में 2 एवं सिराली तहसील में 5 उपार्जन केन्द्रो की स्थापना की गई है। जिला विपणन अधिकारी श्री योगेश मालवीय ने बताया कि  35 सर्वेयर को मूंग फसल का एफ.ए.क्यू. कर पोर्टल पर अपडेट करने हेतु वेयर हाउस आवंटित कर दिये गये है । आवश्यकतानुसार उपार्जन केन्द्रो की संख्या 50 तक बढ़ाई जा सकेगी। स्लॉट बुकिंग करते समय जिन पंजीयन में अधिकतम उपज शून्य प्रदर्शित हो रही है इस हेतु कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि अविलम्ब इस सेटेलाइट सर्वे सूची का सत्यापन कर प्रस्तुत करे ताकि शासन के निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

IMG 20230701 WA0291

Scroll to Top