ड्यूसाफ्ट कंपनी के खिलाफ थाने मे शिकायत लेकर पहुंचे छात्र-छात्रा

ड्यूसाफ्ट कंपनी के खिलाफ थाने मे शिकायत लेकर पहुंचे छात्र-छात्रा

आरोप : ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर ड्यूसाफ्ट कंपनी ने झूठ बोलकर छात्र छात्राओं से रुपए वसूले 

AVvXsEhAJCnnRIYbRubO6RfiSuUBTFkD6CxUKxZ N8umpQ7 IotHpKBXE bh6Gq M2kKcVjRPY7CytlldvOz7cxYmusNzf mwi5t8ptUZjoDp9Wq9Z1KDtIv4mI1Arf01 neTCuGDh2bO8SeYhHe98jKb06KfBvZG18AM


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई टिमरनी ने मंगलवार को ड्यूसाफ्ट कंपनी के खिलाफ थाने मे शिकायत की । नगर मंत्री कृतिक देवहारे ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर ड्यूसाफ्ट कंपनी ने झूठ बोलकर छात्र छात्राओं से रुपए वसूले जो समस्या लेकर छात्र-छात्राओं ने अभाविप कार्यकर्ताओं से समर्पक किया..! फिर अभाविप कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत की एवं निष्पक्ष जांच  और ड्यूसाफ्ट कंपनी एवं रुपए वसूलने वालों पर उचित कार्यवाही की मांग की पीड़ित छात्रा योगिता  ने बताया कि कंपनी के लोगों ने घर आकर बड़े-बड़े सपने दिखाकर कोचिंग फीस के नाम पर 10-15 हजार रूपये लिए जो आज तक नहीं लोटाये और रुपए मांगने पर उन्हें एकेडमी से बाहर कर दिया.! योगिता दर्शिका इशिका प्राची अंजलि विकाश सेजकर शिव कुमार धुर्व राहुल केवट आदि छात्रों ने लिखित शिकायत की इस दौरान अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे..!

Scroll to Top