CM शिवराज सिंह चौहान ने की फिर घोषणा : कर्मचारियों को DA अगस्त के वेतन में जुड़कर मिलेगा, 35 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा चतुर्थ समयमान वेतनमान

CM शिवराज सिंह चौहान ने की फिर घोषणा : कर्मचारियों को DA अगस्त के वेतन में जुड़कर मिलेगा, 35 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा चतुर्थ समयमान वेतनमान

IMG 20230714 140358


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। राज्य के सरकारी कर्मचारियों को अब केंद्र के समान ही महंगाई भत्ता मिलेगा। इस बात की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को की। राज्य के कर्मचारियों को यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई से ही मिलना शुरू हो जाएगा। कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा जो कि अगस्त माह से दिया जाएगा। जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा।

कर्मचारियों में आक्रोश, सरकार गुमराह कर रही 
कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री चौहान की घोषणा के बाद आक्रोश व्यक्त किया है। संगठनों का कहना है कि सीएम ने पहले जून माह की घोषणा में कहा था कि जून पेड जुलाई में बढ़ा वेतन मिलेगा। इसलिए वित्त विभाग के आदेश का इंतजार कर रहे कर्मचारियों ने 30 जून तक वेतन देयक नहीं बनाये। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार आज दिनांक तक 4 प्रतिशत डीए का आदेश नहीं निकाला गया। ऐसे में कर्मचारियों के हित में की गई थोथी घोषणा मानते हुए पुराने डीए पर कर्मचारियों ने अपना जून माह का वेतन जुलाई में निकाला। अब नये सिरे से 4 प्रतिशत डीए की घोषणा अलग अंदाज में करते हुए मुख्यमंत्री चौहान की ओर से 42 प्रतिशत डीए देने की घोषणा की गई है जिसे जुलाई माह के वेतन से देने की बात की जा रही है। यह भी गुमराह करने वाली बात है।

नाराज पेंशनर्स बोले, सरकार उन्हें जीवित प्राणी प्राणी मानती है या नहीं
उधर सरकार की उपेक्षा से दुखी पेंशनर्स ने कहा है कि सरकार लगातार पेंशनर्स की पेंशन में बढ़ोतरी के लिए की जाने वाली महंगाई भत्ते की राशि बढ़ाने में आनाकानी कर रही है पर्सनल संगठनों का कहना है कि पेंशनर्स भी जीवित प्राणी हैं यह नहीं दिखता मुख्यमंत्री को या केवल चुनाव मशीनरी को ही खुश करना है? क्या पेंशनर्स को सड़कों पर उतरना होगा समान डीए के लिए? पेंशनर्स इसलिए भी नाराज हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार की आड़ लेकर एमपी सरकार हमेशा समय पर मंहगाई भत्ता देने में टालमटोल करती है।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के कर्मचारी जनवरी 2023 से 42 प्रतिशत डीए प्राप्त कर रहे हैं और निर्धारित समय अनुसार प्रत्येक 6 माह बाद अर्थात जुलाई 2023 में केंद्र सरकार फिर अपने कर्मचारियों को डीए बढ़ाने की घोषणा करेगी पर एमपी के कर्मचारियों को अभी पुराने का ही इंतजार करना पड़ रहा है।

– राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता

– जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा

-42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा जो कि अगस्त माह  से दिया जायेगा ।

– छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि होगी

– 1 जुलाई 2023 तक सेवा के 35 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान मिलेगा।

Scroll to Top