सिरफिरे युवक ने युवती को मारी गोली . . .

सिरफिरे युवक ने युवती को मारी गोली . . .

जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया भोपाल रैफर 

IMG 20210615 WA0046


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कड़ोला में आज एक सिरफिरे युवक ने  युवती को गोली मार दी। इस घटना के बाद ग्राम में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही  सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को तुरंत जिला अस्पताल उपचार हेतु लाया गया। यहां पर  प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया। 

सिविल लाइन थाना प्रभारी  राजेश साहू  ने बताया कि  ग्राम कड़ोला में  युवती को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद  मौके पर पहुंचकर घायल युवती को जिला अस्पताल लाया गया था। 20 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पर  आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत  अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि  युवती कि किसी वफात नामक व्यक्ति से दोस्ती थी। गोली चलाने वाला आरोपी पूर्व से ही शादीशुदा होना बताया जा रहा है। गोली किस कारण से चलाई गई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।IMG 20210615 WA0047

Scroll to Top