कांग्रेस ने पटवारी भर्ती घोटाले में फिर एक खुलासा किया : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने किया ट्वीट
परिणाम से पहले हुई शिकायत पर अभी तक क्या कार्यवाही की ?,_गृहमंत्री दोषियों को बचाने में क्यों लगे हुए है ?
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल । पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर घमासान मचा हुआ है पक्ष ओर विपक्ष एक दूसरे को झूठा ठहरा रहे है। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने फिर ट्वीट करके पटवारी भर्ती घोटाले में फिर एक खुलासा किया है।
ट्वीट में अरूण यादव ने कहा कि – पटवारी भर्ती परीक्षा में ऐसे हुआ था पूरा घोटाला, परिणाम से पहले हुई इस शिकायत पर अभी तक सरकार ने सिवाए अपराधियों को बचाने के अलावा क्या संज्ञान लिया ?
परीक्षा लेने वाली ब्लैकलिस्टेड कंपनी और सरकार के बीच कौनसा अघोषित एमओयू साइन हुआ था ?
क्या कारण है कि पूरी सरकार अपने बचाव में लगी हुई है और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी दोषियों को बचाने में ?