शहर की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें, मलेरिया से बचाव के उपाय करें : कलेक्टर
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारियों की कलेक्टर आदित्य सिंह ने आज शनिवार को कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर निर्देश दिए कि हरदा शहर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका मिलकर मलेरिया रोग के फैलाव को रोकने के उपाय करें। उन्होंने शहर के सभी वार्डों में फागिंग मशीन भेजने और नालियों की साफ सफाई कराकर उनमें पनपने वाले मच्छरों को मारने के लिए मलेरिया रोधी दवाई का निरंतर छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हरदा शहर के पार्कों में आवश्यकता अनुसार झाड़-पेड़ों की छटाई कराने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि नगर पालिका के सभी नोडल अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक अपने वार्ड एरिया में सुबह 6 से 8 बजे तक भ्रमण करें एवं साफ सफाई का जायजा ले।