MP कांग्रेस चुनाव समिति के मुखिया बनाए गए कांतिलाल भूरिया, समिति में कमलनाथ, दिग्विजय समेत 30 नेताओं के नाम

MP कांग्रेस चुनाव समिति के मुखिया बनाए गए कांतिलाल भूरिया, समिति में कमलनाथ, दिग्विजय समेत 30 नेताओं के नाम

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 
भोपाल । मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रचार समिति और चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रचार समिति का अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया को बनाया गया है। समिति में पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ और दिग्ग्विजय सिंह को भी जगह दी गई है। इसके अलावा जीतू पटवारी, गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी और अरुण यादव को भी शामिल किया गया है।

AVvXsEiNFFPgt9hzLzU3P UGu14Khd81GqW pthDHGg Ju snt 9jaPcgfb0nkpci9RZR9KhUtXRZ

Scroll to Top