विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम और वीवीपीएट मशीन स्ट्रांग रूम में रखी सुरक्षित

विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम और वीवीपीएट मशीन स्ट्रांग रूम में रखी सुरक्षित

FB IMG 1697551503878


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवम्बर को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग की उपस्थिति में मंगलवार शाम को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम और वीवीपीएटी मशीन पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित हरदा व टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के लिये बनाये गये अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखकर स्ट्रांग रूम को सील्ड किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, हरदा के रिटर्निंग अधिकारी आशीष खरे तथा टिमरनी के रिटर्निंग अधिकारी महेश बड़ोले सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Scroll to Top