कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध बिना अनुमति के राजनीतिक सभा करने और आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध बिना अनुमति के राजनीतिक सभा करने और आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

Capture 194

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

सागर । जिले के बीना से कांग्रेस की प्रत्याशी एडवोकेट निर्मला सप्रे के विरुद्ध बीना थाने  में आदर्श आचरण संहिता और  कलेक्टर द्वारा जारी  144 की धारा के उल्लंघन तथा  आईपीसी की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है । कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं द्वारा  कृषि उपज मंडी प्रांगण बीना में बिना अनुमति के राजनैतिक सभा करने  का मामला पाया गया।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

Scroll to Top