वीरता की अद्वितीय मिसाल अमर बलिदानी रानी दुर्गावती की जयंती परं वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ ने किया कार्यक्रम आयोजित

IMG 20241005 WA0291

हरदा । वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला हरदा (संबंध भारतीय मजदूर संघ) द्वारा आज वीरांगना रानी दुर्गावती जी की 500वी जयंती के अवसर पर ग्राम गोंदागांव कलां में कार्यक्रम आयोजित किया गया । आयोजन में सबसे पहले दीप प्रज्ज्वलित कर रानी दुर्गावती जी एवं भारत माता, श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की फोटो पर माल्याअर्पण किया गया और अदम्य साहस, शौर्य एवं वीरता की अद्वितीय मिसाल अमर बलिदानी रानी दुर्गावती जी की जीवन गाथा पर चर्चा की गई। इस अवसर पर फल भी वितरित किये गये। आयोजन में वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला हरदा जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद मर्सकोले एवं जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश धुर्वे, रामदास उईके, शिवम वर्मा, शिक्षक अभिमन्यु शर्मा, अर्जुन उईके, रघुवीर धुर्वे, अभय धुर्वे, तरंग उईके एवं अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

IMG 20241005 WA0341

Scroll to Top