कमल पटेल आपके हर दुख में शामिल रहेगा और मेरा प्रयास रहेगा कि आप के दु:ख का निवारण कर पाऊं, सभी का आभार

कमल पटेल आपके हर दुख में शामिल रहेगा और मेरा प्रयास रहेगा कि आप के दु:ख का निवारण कर पाऊं, सभी का आभार…

IMG 20231204 WA0059

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। लोकतंत्र के पवित्र पावन अवसर पर जन आशीर्वाद और आप के विश्वास के साथ आपके बीच की जो डोर है ओर नजदीक ले आई है। क्रिकेट मैच होता है एक जीतता है एक हारता है। लेकिन पिच वही रहती है। मैदान भी वही रहता है। मेरे को इतना ही है कि बैटिंग बालिंग हुई। रिजल्ट दिल के नजदीक आया। मैं फिर कह रहा हूं नर्मदे हर जिंदगी भर सदैव कमल पटेल आपके हर दुख में शामिल रहेगा और मेरा प्रयास रहेगा कि आप के दु:ख का निवारण कर पाऊं। 

Untitled%20design 20231013 124021 0000

मैं मीडिया जगत को भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे पहचान और आज के मीडिया जगत में मेरे इस मैच को समझा। बस इस मैच की तरफ देखते हुए शुभकामनाओं के साथ हरदा के विकास के लिए तत्पर। हरदा नंबर वन बने इसी शुभकामनाओं के साथ….. आपका कमल पटेल

Scroll to Top