कमल पटेल आपके हर दुख में शामिल रहेगा और मेरा प्रयास रहेगा कि आप के दु:ख का निवारण कर पाऊं, सभी का आभार…
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। लोकतंत्र के पवित्र पावन अवसर पर जन आशीर्वाद और आप के विश्वास के साथ आपके बीच की जो डोर है ओर नजदीक ले आई है। क्रिकेट मैच होता है एक जीतता है एक हारता है। लेकिन पिच वही रहती है। मैदान भी वही रहता है। मेरे को इतना ही है कि बैटिंग बालिंग हुई। रिजल्ट दिल के नजदीक आया। मैं फिर कह रहा हूं नर्मदे हर जिंदगी भर सदैव कमल पटेल आपके हर दुख में शामिल रहेगा और मेरा प्रयास रहेगा कि आप के दु:ख का निवारण कर पाऊं।
मैं मीडिया जगत को भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे पहचान और आज के मीडिया जगत में मेरे इस मैच को समझा। बस इस मैच की तरफ देखते हुए शुभकामनाओं के साथ हरदा के विकास के लिए तत्पर। हरदा नंबर वन बने इसी शुभकामनाओं के साथ….. आपका कमल पटेल