दयोदय गौशाला में राष्ट्रसंत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया श्रृद्धालुओं ने

दयोदय गौशाला में राष्ट्रसंत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया श्रृद्धालुओं ने

आचार्य भगवन की पूजन कर गौसेवा की भक्तों ने, गौमाता को खिलाया 2.5 क्विंटल हलवा

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : नगर के मगरधा रोड़ पर स्थित दयोदय गौशाला में आज शरद पूर्णिमा पर राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 76वां जन्मोत्सव श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर गौशाला में भक्ताम्बर विधान 48 दीपों से कर आचार्य श्री का पूजन किया एवं गौमाता को 2.5 क्विंटल हलवा बनाकर खिलाया गया।

InCollage 20221009 190859961

उक्त जानकारी देते हुए दयोदय गौशाला के अध्यक्ष अनूप बजाज एवं उपाध्यक्ष प्रदीप अजमेरा ने बताया कि जन जन  के आराध्य परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रकट उत्सव दिवस को आज गुरु वंदना महोत्सव के रूप में गौशाला में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसकी तैयारी गौशाला परिवार द्वारा भव्य तरीके से की गई थी। इस अवसर पर गौशाला परिसर में भक्ताम्बर मंडल विधान की रचना की जाकर 48 दीपकों के साथ विधान आर्यिका श्री सुबोधमति माताजी के सानिध्य में संपन्न किया एवं आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की संगीतमय पूजन की गई। 

IMG20221009175122

कार्यक्रम के शुभारंभ पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक जैन एवं दयोदय गौशाला के कोषाध्यक्ष महेंद्र अजमेरा तथा समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने दीप प्रज्वलन किया, इस अवसर पर आर्यिका श्री सुबोधमती माताजी को शास्त्र भेंट रानी अजमेरा, साधना कठनेरा ने किया। दयोदय गौशाला परिवार ने इस अवसर पर समाजसेवकों ओर समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। 

IMG20221009175229

आर्यिका श्री सुबोधमति जी ने कहा कि मूक पशुओं ओर गौवंश की सेवा का फल साक्षात मिलता है। हम आज यदि सक्षम है तो यह हमें अपने पूर्व के जन्म में किये कर्मौ  के फलस्वरूप प्राप्त हो रहा है। सभी को गौसेवा में अपना एक निश्चित समय देना चाहिए। इस दौरान उपस्थित श्रृद्धालुओं ने की गौमाता के लिए औषधि दान कि घोषणा कि। कार्यक्रम में अनूप जैन, प्रदीप अजमेरा, महेंद्र अजमेरा, ज्ञानेश चौबे, राजू अग्रवाल, नितेश बादर, सरगम जैन, संजय जैन, शैलेन्द्र पाटनी, अंकित सिंघई, वैभव जैन, सपन जैन, संध्या बजाज, ममता बजाज, साधना कठनेरा, रानी अजमेरा, रश्मि पाटनी, हर्षा जैन सहित काफी संख्या में महिला पुरुष श्रृद्धालु उपस्थित थे।

1665066717 picsay

Scroll to Top