विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता हुई संपन्न, राजू जेवल्या छोटी हरदा की बेलजोड़ी ने जीता पहला पुरुस्कार

विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता हुई संपन्न, राजू जेवल्या छोटी हरदा की बेलजोड़ी ने जीता पहला पुरुस्कार

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कृषक बाहुल्य हरदा जिले में कृषि से जुड़े विषयों पर किये जाने वाले आयोजनों में किसानों की रुचि काफी रहती है । इसी क्रम में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता हरदा के वार्ड क्रमांक 35 उड़ा में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम पुरस्कार 10000 रुपए राजू जेवल्या छोटी हरदा की बैल जोड़ी ने जीता, दूसरा पुरुस्कार 7000 रुपए आलोक भारती बैतूल की बैल जोड़ी ने जीता , तीसरा पुरुस्कार 6000 रुपए करतार सिंह फुरतला की बेलजोड़ी ने जीता।

IMG 20231208 WA0075

बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में जिसमे 40बैल जोड़ी ने हिस्सा लिया जिसमे हरदा, होशंगाबाद, बेतुल ,देवास और खंडवा जिले की बैल जोड़ी ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कुल आठ पुरूस्कार का वितरण किया गया । जिसमें चतुर्थ पुरुस्कार 5000रुपए सुनिल पटेल पुरनी की बैल जोड़ी ने जीता, पंचम पुरुस्कार 4000इंदल पटेल गुलोन की बैल जोड़ी ने जीता, छटवा पुरुस्कार 3000र अरमान पटेल जंजालखेड़ी की बैल जोड़ी ने जीता, सातवा पुरुस्कार 2000रुपए विजय व्यास सतवास की बैल जोड़ी ने जीता, आठवां पुरस्कार 1000रुपए, लालू पटेल गुदरई की बैल जोड़ी ने जीता । प्रतियोगिता मे एंट्री फीस 500रुपए रखी गई थी।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

Scroll to Top