पूर्व मंत्री अजय विश्नोई को दिया अगहन उत्सव में नीमगांव आने का न्यौता

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई को दिया अगहन उत्सव में नीमगांव आने का न्यौता

Screenshot 20231209 001438 WhatsApp

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। विश्नोई समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को भोपाल जाकर जबलपुर की पाटन विधानसभा से विधायक व पूर्वमंत्री अजय विश्नोई से मुलाकात की। इस दौरान सामाजिक लोगों ने विधायक को नीमगांव  स्थिति श्रीगुरु जम्भेश्वर मंदिर में आयोजित किए जा रहे अगहन महोत्सव में शामिल होने आमंत्रित किया। मप्र मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा के सचिव पूनमचंद पंवार  ने बताया कि विधायक श्री विश्नोई को चुनाव में विजयी होने की बधाई दी गई। साथ ही उन्हें नीमगांव आने के लिए आमंत्रित किया गया। इसके अलावा विधायक से अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मप्र मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल, पूर्व अध्यक्ष हीरालाल खोखर, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता आरडी झूरिया, सचिव पूनमचंद पंवार, पलकराम सारन, अजय खोड, गोपाल झूरिया, शरद पटेल, नर्मदाप्रसाद सारन, दीपक सेठ आदि सामाजिक लोग मौजूद थे।

Untitled%20design 20231013 124021 0000


Scroll to Top