टिमरनी नगर में वैश्य समाज के वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन

टिमरनी नगर में वैश्य समाज के वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन

IMG 20231217 WA0075


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी। नगर मे वैश्य समाज की बैठक हुई जिसमे संग़ठन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया एवं नए सदस्यों को जोड़ने एवं समाज मे एकजुट होकर समाज के लिए कार्य करने पर चर्चा की गई । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रदेश संग़ठन के निर्देशानुसार हरदा जिले की सभी तहसीलों में वैश्य समाज की आज दिनांक को ही बैठके आयोजित की गई एवं वैश्य बंधुओ को वार्षिक कैलेंडर वितरित किये गए। इस दौरान संभागीय अध्यक्ष आलोक गोयल,संरक्षक द्वय सुनील मित्तल,अरविंद जैन,टिमरनी तहसील अध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल,महामंत्री अंकुर अग्रवाल,विकेश गोयल,नीरज गर्ग सहित सामाजिक बन्धु रहे मौजूद।

IMG 20231216 WA0059

Scroll to Top