मिशन लाइफ अभियान के तहत किया पौधरोपण जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में

मिशन लाइफ अभियान के तहत किया पौधरोपण जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में 

FB IMG 1689518297762


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। विशेष अभियान अंतर्गत रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोहित सिसोनिया की उपस्थिति में शिक्षको एवं कर्मचारियों के द्वारा  गार्डन की साफ सफाई कर, बाहरी परिसर के गार्डन को  व्यवस्थित स्वरुप दिया गया l इस दौरान सीईओ श्री सिसोनिया ने  25 पौधों को गार्डन में स्वयं क्यारियां बनाकर कर व्यवस्थित रूप से लगाया और सभी कर्मचारियों की हौसला आफजाई की।

1688370636 picsay

Scroll to Top