हंडिया बैराज डेम में संदिग्ध हालत में मिली चौकीदार की लाश

IMG 20231221 WA0042


हंडिया बैराज डेम में संदिग्ध हालत में मिली चौकीदार की लाश

IMG 20231221 WA0036

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा।  बीती रात हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम भमोरी में देर रात्रि बैराज डैम में एक युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव। युवक के सिर में गंभीर चोट दिखाई दी। मृतक युवक बैराज डैम में चौकीदार था ।मृतक  रामदयाल पिता कमल सिंह गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम गुराडिया थाना नेमावर जिला देवास जो बैराज डैम पर काम करता था, बताया जा रहा है कि जनरेटर की पंखुड़ी में मफलर आने से पंखुड़ी से सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की सही जानकारी लगेगी ।घटना की जानकारी लगते ही हंडिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां युवक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।पुलिस ने मोका पंचनामा बनाकर शव को पीएम हाउस पहुंचा परिजनों को दी सूचना।

Scroll to Top