कोरोना कर्फ्यू के समय व्यापारियों पर लगे धारा 188 के प्रकरण वापिस लिये जाय : कैट

कोरोना कर्फ्यू के समय व्यापारियों पर लगे धारा 188 के प्रकरण वापिस लिये जाय : कैट 

1618146704 picsay


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल/हरदा : काॅन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन,हरदा जिलाध्यक्ष सरगम जैन,महामंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना कर्फयू के दौरान हरदा जिले के व्यापारियों पर जो धारा 188 के केस लगाये गये हैं उन्हें वापिस लिया जाना चाहिये। इस संबंध में गत दिवस कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने प्रदेश के गृहमंत्री डाॅ.नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर व्यापारियों के मुकदमे वापिस लिये जाने का अनुरोध किया। 

हरदा जिला कैट के पदाधिकारियों ने कहा है कि ऐसे व्यापारी जिन पर इस दौरान मुकदमे लगे हैं कृपया वे इसकी जानकारी कैट पदाधिकारियों को भेजें ताकि हम राज्य शासन से, मुख्यमंत्री से, गृहमंत्री एवम  कृषि मंत्री श्री कमल जी पटेल से उन्हें वापिस लेने हेतु निवेदन कर सकेें।

Scroll to Top