परिवहन विभाग के दल ने 7 यात्री वाहनों व 2 लोडिंग वाहनों से 6 हजार रुपए वसूले

परिवहन विभाग के दल ने 7 यात्री वाहनों व 2 लोडिंग वाहनों से 6 हजार रुपए वसूले

b13a74f5c37d883aa16c152d027dcf73%20(1)


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा।  परिवहन विभाग के दल द्वारा यात्री वाहनों की लगातार जांच की जा रही है और मोटर यान अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर वाहन मालिकों पर अर्थ दंड लगाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को खिरकिया रोड़ हरदा में निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग के दल ने वाहनों की जांच की, और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 7 यात्री वाहनों व 2 लोडिंग वाहनों पर कुल 6 हजार रूपये का अर्थ दंड लगाया।

IMG 20231226 WA0030

Scroll to Top