टिमरनी की छात्रा जया कुशवाह का इंस्पायर अवार्ड में हुआ चयन
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
टिमरनी। भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा आयोजित 2022-23 की इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए जिला स्तर पर सरस्वती शिशु मंदिर टिमरनी की कक्षा छठवीं की छात्रा कुमारी जया मुकेश कुशवाहा का चयन हुआ है । विज्ञान प्रमुख श्रीमती नविता तिवारी ने बताया कि छात्रा ने लैपटॉप, कंप्यूटर आई प्रोटेक्शन डिवाइस की थीम प्रस्तुत की थी । उन्हें इस थीम पर अपना मॉडल बनाने के लिए शासन द्वारा ₹10000 की राशि प्रदान की गई है। प्राचार्य सहित विद्यालय परिवार ने बहिन को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।