टिमरनी की छात्रा जया कुशवाह का इंस्पायर अवार्ड में हुआ चयन

टिमरनी की छात्रा जया कुशवाह का इंस्पायर अवार्ड में हुआ चयन

IMG 20231230 WA0003

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी। भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा आयोजित 2022-23 की इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए जिला स्तर पर सरस्वती शिशु मंदिर टिमरनी की कक्षा छठवीं की छात्रा कुमारी जया मुकेश कुशवाहा का चयन हुआ है । विज्ञान प्रमुख श्रीमती नविता तिवारी ने बताया कि छात्रा ने लैपटॉप, कंप्यूटर आई प्रोटेक्शन डिवाइस की थीम प्रस्तुत की थी । उन्हें इस थीम पर अपना मॉडल बनाने के लिए शासन द्वारा  ₹10000 की राशि प्रदान की गई है। प्राचार्य सहित विद्यालय परिवार ने बहिन को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।

IMG 20231226 WA0030

Scroll to Top