हरदा। आज शनिवार को राजस्व और खनिज विभाग के दल द्वारा हंडिया तहसील अन्तर्गत रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की जांच की गई। जांच के दौरान ग्राम सीगोन के रेत घाट पर अवैध रूप से उत्खनन कर भंडारण किए गए दो ट्राली रेत को मिट्टी मिलाकर कर नष्ट किया गया। साथ ही जेसीबी के माध्यम से वाहनो के आवागमन के रास्ते को नाली खोदकर अवरुद्ध किया गया। जिला खनिज अधिकारी आर पी कमलेश ने बताया कि कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले मे रेत के अवैध उत्खनन, भंडारण तथा परिवहन के रोकथाम की कारवाई सतत जारी रहेगी।