भाजपा मनाएगी पंडित अटल बिहारी बाजपेई जी की जन्म जयंती

भाजपा मनाएगी पंडित अटल बिहारी बाजपेई जी की जन्म जयंती

AVvXsEjxAY WoLMYRH nEgRpbuPOp4a1roczqAsfU2WpPNy6vVVM9zcXP3hr8ds2RVhOOiLqWUi 3tV8YlEvnPjwmeRG2iY3rhrCZjP9Vvtcsk


लोकमतचक्र.कॉम। 

हरदा : भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को भाजपा कार्यालय हरदा में प्रातः 10:30 श्रद्धा सुमन अर्पित कर जयंती मनाई जाएगी । जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें। उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी दीपक नेमा के द्वारा दी गई।

Scroll to Top