भाजपा ने की पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग सौंपा ज्ञापन

भाजपा ने की पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग सौंपा ज्ञापन

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गत दिवस पंजाब राज्य में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कलेक्टर हरदा को ज्ञापन सौंपा। यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि विगत दिवस पंजाब दौरे के कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का काफिला 20 मिनट तक हाईवे पर रुका रहा और प्रधानमंत्री को वापस एयरपोर्ट पर आना पड़ा जिसके लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। आज कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय से पंजाब की कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

AVvXsEifEN91t5OF5rhVF dt2DzxEgKvAWrir8bGj18cWWOmZAEGGQOMqGTpSMkfT kkYRn41AIi3DR4zjaeRnS8dNnw1l1H KGJ7 foZmPbax tCHgjNCTmJPDoUeWnHJswElIXoSxO9JCu5CTxGX

सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि सविनय निवेदन के साथ भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा द्वारा इस ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की जा रही है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पंजाब मैं कार्यक्रम के दौरान हुई सुरक्षा चूक पंजाब सरकार की लापरवाही या साजिश कहें बहुत ही निंदा योग्य है जिसके कारण एक बहुत बड़ी घटना घटने से बच गई इस घटना से पूरा देश आहत हुआ है ।

ज्ञापन में आगे कहा गया कि देश के सर्वोच्च पद पर लोकतंत्र के संरक्षण हेतु लगातार कार्य करने वाले वैश्विक नेता देश के प्रधानमंत्री द्वारा एयरपोर्ट पर अधिकारियों को कहे गए हुए शब्द  “आपके मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा वापस आ गया”  अपने आप में घटना की स्तिथि बयान कर रहे हैं  जो बहुत ही गंभीर और सोचनीय हैं।हम सभी आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि इसकी उच्च स्तरीय जांच करते हुए तत्काल प्रभाव से पंजाब सरकार को बर्खास्त करने का कष्ट करें।

इस अवसर पर सुरेंद्र जैन ,देवी सिंह सांखला ,मनिल शर्मा ,मनोहर लाल शर्मा, नितेश बादर ,सूरज विश्नोई, बलराम काले ,लोकेश मराठा, विनोद गुर्जर, राजेश गोदारा ,मनसुख लोहाना, मकसूद अहमद, विष्णु ठाकुर , जितेंद्र खनूजा, उमेश चोलकर ,शशांक बादर, मनोज महलवार ,कपिल यादव ,अजय खरे ,संदीप राठौर ,विकास कैथवास, शेख हसन सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Scroll to Top