इंदौर । राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने तीन पटवारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने महू (डॉ. अम्बेडकर नगर) के तीन पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने जिन पटवारियों को निलम्बित किया है उनमें आशीष कटारे, अनिता चौहान और मेघा शर्मा शामिल हैं। बताया गया कि इन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीर लापरवाही की है। इन्होंने तहसील महू के ग्राम सांतेर (रसलपुरा) में खसरा नंबर 68/1 एवं 69/1 के राजस्व प्रकरण में गंभीर अनियमितता की है। इसको दृष्टिगत रखते हुए उक्त तीनों पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन तीनों का मुख्यालय देपालपुर नियत किया गया है।













