हरदा विधायक डॉ आर के दोगने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव नियुक्त

1000140515

हरदा। हरदा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने की सक्रियता को देखते हुए संगठन ने उन्हें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है विधायक डॉ. दोगने कि उक्त नियुक्ति पर समस्त कांग्रेसजनों में हर्ष व्याप्त है व विधायक डॉ. दोगने द्वारा वरिष्ठ नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का आभार व्यक्त किया गया है। इसके पूर्व भी हरदा विधायक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव व प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियो का निर्वहन कर चुके हैं।

1000002705

हरदा विधायक की उक्त नियुक्ति पर टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरालाल पटेल, रामदीन पटेल, आत्माराम पटेल, लखन सिंह मौर्य, सुभाष पटेल, कैलाश पटेल, लक्ष्मी नारायण पवार, हेमंत टाले, मोहन बिश्नोई, भूपेश पटेल, संजय जैन, अमर यादव, बद्री पटेल, आहत खान, दशरथ पटेल, राहुल पटेल, गौरीशंकर शर्मा, महेश पटेल, लक्ष्मी नारायण पटेल, भागीरथ पटेल, श्याम सिंह राजपूत, विजय सुरमा, शंकर सिंह सोलंकी, आमिर पटेल, गोविन्द व्यास, सुरेंद्र विश्नोई, श्यामलाल बाबल, राहुल जायसवाल, आनंद पटेल, राजेश पटेल, अनिल सुरमा, दीपक सारण, सुनील विश्नोई, पेकु सारण, राजेश पॉवर, अभिषेक जाणी, राकेश सुरमा, धर्मेंद्र चौहान, महेश राठौर, अजय राजपूत, योगेश चौहान, अमर रोचलानी, मुन्ना पटेल, अनिल बिश्नोई, शिव कपाड़िया, सुलेमान, धर्मेंद्र शिंदे, राज पटेल, पिंकू जायसवाल, अमर रोचलानी सहित समस्त कांग्रेसजनों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।

FB IMG 1730036368726
Scroll to Top