court 1 20

शिक्षकों की याचिका पर फिर हुई सुनवाई:सरकार बोली- डाटा चोरी बिल्कुल नहीं, कोर्ट ने लिया रिकॉर्ड में; 3 दिसंबर को सुनवाई

जबलपुर । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में ई-अटेंडेंस को लेकर सोमवार को फिर से सुनवाई हुई। कोर्ट को याचिकाकर्ताओं ने बताया कि ई अटेंडेंस का हमारे शिक्षक एप सुरक्षित नहीं है, जिस पर राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि डाटा लीक और सायबर फ्रॉड की बात कही गई थी, वह गलत है। सोमवार को हुई सुनवाई में सरकार की और से बताया गया कि हमारे शिक्षक एप में डाटा चोरी की संभावना बिल्कुल नहीं है।

मामले पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एमएस भट्टी की एकलपीठ ने जवाब को रिकॉर्ड पर लेते हुए अगली सुनवाई 3 दिसंबर को नियत की है। पिछली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से दलील दी गई थी कि उक्त एप डाउनलोड के बाद डाटा लीक हुआ है और सायबर फ्रॉड हुआ है। कुछ शिक्षकों के बैंक खाते से रकम भी गायब हुई है।

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थ शिक्षकों ने इसमें आने वाली समस्याओं को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता शिक्षकों की ओर से हलफनामा प्रस्तुत कर दलील दी गई कि ई-अटेंडेंस दर्ज कराने में कई बार नेटवर्क सहित अन्य तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। जबलपुर निवासी मुकेश सिंह वरकड़े, सतना के सत्येंद्र तिवारी सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 27 शिक्षकों ने याचिका दायर कर ई-अटेंडेंस को चुनौती दी है।

याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता अंशुमान सिंह ने दलील दी कि शिक्षकों को ई-अटेंडेंस के लिए बने ‘हमारे शिक्षक एप’ के जरिए से उपस्थित दर्ज कराने में बहुत सी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है।

Scroll to Top