IMG 20250930 174643

डेढ़ वर्षीय बच्ची की सडक़ हादसे में मौत, माता-पिता और भाई घायल, ट्रक ड्राइवर वाहन छोडक़र फरार

देवास। इंदौर रोड स्थित अर्जुन बड़ौदा के समीप सोमवार सुबह हुए एक सडक़ हादसे में डेढ़ वर्षीय बालिका प्रतीक्षा परमार की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बालिका के माता-पिता सुनील परमार और राधा परमार तथा उसका भाई प्रतीक घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार देवास जिला अस्पताल में किया गया।

जानकारी अनुसार, पीपलरावा निवासी और वर्तमान में इंदौर के पाटनीपुरा में रह रहे सुनील परमार की डेढ़ वर्षीय बेटी प्रतीक्षा परमार की सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे दुर्घटना में मौत हो गई। सुनील इंदौर में एक होटल में वेटर का काम करते हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब सुनील अपनी पत्नी राधा, बेटे प्रतीक और भतीजी शगुन के साथ बाइक पर माता टेकरी से दर्शन कर इंदौर लौट रहे थे। अर्जुन बड़ौदा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रतीक्षा दूर जा गिरी और ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार उत्साह के साथ देवास में माता के दर्शन करने आया था जहां पर प्रतीक्षा के फोटो भी परिवार द्वारा अपने मोबाइल में खींचे गए। लेकिन कुछ ही क्षण में वह परिवार से दूर हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Scroll to Top