भोपाल। राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि जिसे मौका मिले वो चौका मारने की कोशिश में रहता है । सरकार की सुधार प्रक्रिया के चलते पटवारियों के अवसर खत्म हुए तो अब तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी आम जनता को लुटने लगे हैं। ताजा मामले में जहां मध्यप्रदेश में तहसीलदार हड़ताल पर है तो तहसील के एक कम्प्यूटर आपरेटर को लोकायुक्त पुलिस ने बंटवारा प्रकरण में आदेश करवाने के लिए दो हजार रूपए लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आपरेटर पहली किश्त दो हजार रूपए पहले ले चुका था आज फिर दूसरी किश्त के दो हजार रूपए ले रहा था ।
भ्रष्टाचार के प्रकरणों में पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा नै ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया है । आवेदक कमल प्रसाद मिश्रा पिता स्व ललन राम मिश्र ग्राम कटौली पो. झखरावल तहसील देवसर जिला सिंगरौली द्वारा दिनांक 30.07.2025 को लोकायुक्त कार्यालय रीवा में उपस्थित होकर शिकायत की गई थी कि तहसीलदार तहसील देवसर जिला सिंगरौली में शिकायतकर्ता की सहखाते की भूमि ग्राम कटौली हल्का चंदेल तहसील देवसर में बंटवारा प्रकरण में आदेश करवाने के एवज में न्यायालय तहसील देवसर में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रेमलाल सिंह के द्वारा राशि 4000/- की मांग की गई थी ।
शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार द्वारा सत्यापन कराया गया, शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से 2000 रुपए रिश्वत प्राप्त किए थे , आज दिनांक 07.08.2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी प्रेमलाल सिंह पिता श्याम नारायण सिंह पद – कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय तहसीलदार , तहसील देवसर जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश को तहसील कार्यालय तहसील देवसर में जिला सिंगरौली में 2000/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है।
ट्रेपकर्ता अधिकारी संदीप सिंह भदौरिया निरीक्षक के साथ ट्रेप दल के सदस्य उपेंद्र दुबे निरीक्षक द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यवाही की जा रही है।









