भोपाल। स्थानांतरित कर्मचारियों की स्वेच्छाचारिता पर प्रशासन सख्त हो गया है । ट्रांसफर होने के बाद भी अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए राजनीतिक पहुँच का फायदा उठा कर स्थानांतरण वाले स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा कर ट्रांसफर रुकवाने का प्रयास कर रहे कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गई है । ऐसे हि राजधानी भोपाल के 8 पुलिसकर्मीयों को ट्रांसफर वाली जगह पर आमद नहीं देने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है ।
श्रद्धा तिवारी पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) नगरीय पुलिस, भोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नगरीय पुलिस भोपाल में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को इस कार्यालय के आदेश कमांक/पु.उपा./मुख्या./भो./स्था./700/25 दिनांक 16.06.2025 के द्वारा स्थानांतरण किया गया था परन्तु अधिकारी / कर्मचारियों के द्वारा संबंधित थाने में आमद नहीं देने एवं निर्देश की अवहेलना करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, नगरीय पुलिस भोपाल में सम्बद्ध किया जाता है।













