IMG 20250707 WA0216

युवा तरूणाई योगेंद्र पटेल बने गुजराती समाज युवासंघ प्रदेश अध्यक्ष

हरदा। नगर के सफल व्यवसायी युवा तरूणाई  योगेंद्र पटेल श्री अखिल भारतीय कच्छ कड़वा पाटीदार मध्य प्रदेश युवासंघ (गुजराती समाज) के सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए गए । श्री पटेल को युवासंघ का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर ईष्ट मित्रों ओर समाजिक सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि श्री अखिल भारतीय कच्छ कड़वा पाटीदार मध्य प्रदेश युवासंघ की समान्य सभा का आयोजन गत 29/06/2025 को सागर में आयोजित किया गया था,  जिसमे वर्ष 2025-27 की नई टीम की रचना की गई जिसमे हरदा की भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से रिजियन चेयरमैन गुजराती समाज का युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है । योगेन्द्र पटेल युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कै रूप में सक्रिय रहकर कर्मठता के साथ युवाओं की बात रखते है ।

गुजराती समाज युवासंघ प्रदेश अध्यक्ष बनने पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या, भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख जितेंद्र सोनी, आकाश पटेल, राजीव जैन, अमन पटेल, मुकेश निकुम आदि ने बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की।

Scroll to Top