शनिवार को अवकाश में भी खुलेंगे पंजीयन कार्यालय

भोपाल। वित्तीय वर्ष के आखिरी डेढ़ महीने में अब अवकाश के दिनों में भी पंजीयन संबंधी काम होगा। अभी शनिवार को जो सार्वजनिक अवकाश होता था, उसमें भी पंजीयन कार्यालय खुलेंगे और रजिस्ट्री सहित अन्य काम हो सकेंगे। महानिदेशक पंजीयन मध्यप्रदेश ने आदेश जारी किए हैं कि जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने, और शासन के राजस्व को ध्यान में रखते हुए फरवरी माह में शनिवार सार्वजनिक अवकाश के दिन 22 फरवरी को भी पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे। सभी जिला पंजीयको को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिला मुख्यालय पर स्थित अपने कार्यालय के साथ-साथ उप पंजीयक कार्यालय भी शनिवार 22 फरवरी को शासकीय कार्य के लिए खुला रखें।IMG 20250216 WA0358 IMG 20250216 WA0348 IMG 20250216 WA0346 IMG 20250216 WA0347 IMG 20250216 WA0356 IMG 20250216 WA0355 IMG 20250216 WA0353 IMG 20250216 WA0352 IMG 20250216 WA0351 IMG 20250216 WA0349

Scroll to Top