IMG 20250217 WA0141

मुंहबोले साले ने अपने जीजा को फँसवाया हनीट्रैप में…

  • हरदा जिले के एक किसान को हनीट्रैप में फंसाकर 12 लाख मांगे

  • धार में 28 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा; रेप केस में फंसाने दी थी धमकी,सभी आरोपी गिरफ्तार

खिरकिया (सुनील जैन)। हरदा जिले के ग्राम भुन्नास का एक किसान कपिल बीते दिनों हनीट्रैप का शिकार हो गया। लड़की ने उसे धार मिलने बुलाया और बंधक बनाकर 12 लाख रुपए की डिमांड कर दी। किसान की पत्नी को कॉल गया तो उसने अपने मुंहबोले भाई को कॉल कर कहा कि वह पति को इस मुसीबत से बाहर निकाले। मुंहबोला भाई जीजा को छुड़ाने आरोपियों के पास पहुंच गया। यहां उसे भी बंधक बना लिया गया।28 घंटे तक बंधक रखकर दोनों के साथ हॉकी और डंडे से मारपीट भी की गई। परिवार की सूचना पर पुलिस ने दोनों को छुड़ाया। यहां तक तो हनीट्रैप की यह कहानी साफ नजर आ रही थी, लेकिन जब पुलिस की पड़ताल शुरू हुई तो पूरी स्टोरी ही फिल्म कहानी की तरह उलट गई। पत्नी ने जिस मुंहबोले भाई को मदद के लिए भेजा था, हकीकत में वही, इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड निकला।पूरी कहानी रियल लगे, इसीलिए उसी के कहने पर आरोपियों ने किसान के साथ उसकी भी पिटाई की थी। पुलिस ने किसान के साले राजेंद्र सिंह को भी आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में कीर्ति शर्मा, शुभदीप पिता देवीलाल यादव (26) निवासी याम चरई महू (इंदौर), अनिल पिता बाबूलाल सोनी (31) निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी धार, सोनू पति अनिल सोनी (30) निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी धार, आकाश पिता छन्नू बत्री (20) निवासी राजगढ़ (धार) का पकड़ा गया है। जबकि सोनू की मां राजू बाई गिरफ्त से बाहर है।

क्या है पूरा मामला

कपिल ने पुलिस को बताया कि धार की कीर्ति शर्मा से तीन महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए जान-पहचान हुई थी। कीर्ति ने बताया कि वह इंदौर में रहती है। कई बार उसने मिलने के लिए मुझे इंदौर आने को कहा। मैंने तब मना कर दिया।करीब एक महीने पहले उसने मुझे बताया कि धार में उसकी मौसी की बेटी की शादी है, वहां मिलने आ जाओ। मैंने कहा- समय मिला तो जरूर आऊंगा। उसके जिद करने पर 11 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे बस से इंदौर पहुंचा, यहां से बस से धार आया।मैंने कीर्ति को कॉल कर बताया कि धार में घोटा चौपाटी पर खड़ा हूं। उसने कहा- रिक्शे वाले से मेरी बात करवा दो। उसके बताने पर रिक्शे वाले ने मुझे इंद्रपुरी कॉलोनी में दो शटर वाले एक मकान के सामने छोड़ दिया। शाम के करीब सवा 7 बजे रहे थे। कीर्ति ने दोनों शटर के बीच में लगा गेट खोला और मुझे भीतर बुला लिया।थोड़ी देर तक हम दोनों बात करते रहे। फिर मैंने कहा- कीर्ति रात हो रही है, शादी में चलते हैं। कीर्ति ने कहा- थोड़ी देर में चल रहे हैं। इसी दौरान अचानक से 2 महिला और तीन पुरुष कमरे में आ गए। उन्होंने आते ही कहा- तू हमारी लड़की के साथ गलत काम कर रहा था।IMG 20250216 WA0347

बंधक बनाकर मारपीट की

कपिल ने बताया कि मैंने उनसे कहा- कीर्ति ने शादी का निमंत्रण दिया था, उसी में शामिल होने आया हूं। मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी और मुझे बंधक बना लिया। इनमें से एक ने अपना नाम शुभदीप बताया और कहा- मैं कीर्ति का पति हूं।मैंने कहा- कीर्ति ने कभी नहीं कहा कि वह शादीशुदा है। उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया। मेरी चीख बाहर नहीं जाए, इसलिए टीवी में तेज साउंड में गाने चला दिए। शुभदीप के साथ कीर्ति की सहेली सोनू, उसका पति अनिल, सोनू का भाई आकाश और मां राजू बाई ने भी गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी।खूब पीटने के बाद उन्होंने 12 लाख रुपए की मांग की। कीर्ति ने कहा- रुपए नहीं मिले तो तो रेप केस में अंदर करवा दूंगी। मैंने कहा–चाहो तो मुझे थाने ले चलो। यह सुनते ही अनिल डंडे से पीटने लगा और शुभदीप वीडियो बनाने लगा। सोनू ने मेरे मोबाइल से मेरी पत्नी शीतल को कॉल कर दिया। उसने कहा- तेरा पति हमारे कब्जे में है, 12 लाख रुपए भिजवा दे, नहीं तो जान से मार देंगे।थोड़ी देर बाद मेरे मोबाइल पर कानवन निवासी साले राजेंद्र सिंह चौहान का कॉल आया। सोनू ने फोन उठाया। राजेंद्र ने पूछा- मेरे जीजाजी कहां हैं, तो सोनू ने कहा- धार में। रात करीब 9 बजे राजेंद्र ने फोन किया था। आकाश राजेंद्र को घर ले आया। यहां उन्होंने राजेंद्र को धमकाया कि 12 लाख की व्यवस्था नहीं की तो तुझे और तेरे जीजा को रेप केस में फसाएंगे।रातभर और अगले दिन भी दिनभर मारपीट की। हम दोनों के मोबाइल लेकर पत्नी-पिता और अन्य रिश्तेदारों को कॉल किया।

पुलिस ने सख्ती दिखाई तो सामने आया राजेंद्र का सच

दरअसल पुलिस ने पांचों आरोपियों से अलग-अलग यह सवाल किया। सभी की कहानी जुदा थी-कीर्ति और उसके पति अनिल से सख्ती से पूछताछ हुई तो उन्होंने राजेंद्र का नाम लिया।मोबाइल चेक किया तो राजेंद्र और कीर्ति के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार बातचीत का रिकॉर्ड मिला। कीर्ति ने बताया कि राजेंद्र के कहने पर ही उसने कपिल से बात करना शुरू किया। राजेंद्र ने कहा, यहां से मोटी रकम मिलेगी और कोई रिस्क भी नहीं है। उसका रिलेटिव है, वह सब संभाल लेगा।राजेंद्र का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।IMG 20250216 WA0358

कीर्ति के पति अनिल को पहले से जानता था राजेंद्र सिंह

धार में रहते हुए अनिल और राजेंद्र की दोस्ती हुई थी। इनके बीच अच्छी बातचीत हुआ करती थी। अनिल और उसकी पत्नी किस तरह के हैं, राजेंद्र को यह पता था। वह एक साथ लाखों रुपए कमाना चाहता था। कपिल की पत्नी उसे भाई मानती थी, वह उस पर बहुत भरोसा करती थी। राजेंद्र इसी का फायदा उठाना चाह रहा था।उसने अनिल और सोनू से कपिल को हनीट्रैप में फंसाने का प्लान बनाया। कपिल की सोशल मीडिया आईडी सोनू की दी। कई बार कोशिश के बाद भी बात जम नहीं पाई। सोनू ने अपनी सहेली कीर्ति और उसके पति को प्लान में शामिल किया। राजेंद्र के कहने पर कीर्ति ने सोशल मीडिया पर कपिल को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी।कपिल ने रिस्पॉन्स किया तो फोन पर बातचीत शुरू हो गई। उनका प्लान था कि कपिल को इंदौर बुलाकर रुपए ऐंठे, लेकिन सफल नहीं हुए। राजेंद्र के कहने पर धार में बुआ की बेटी की झूठी शादी की बात कीर्ति ने कही और उसे धार बुलाया। कपिल के हामी भरने पर सभी एक्टिव हो गए।

राजेंद्र को पता था- बहन उसे ही मदद के लिए कॉल करेगी

कपिल कीर्ति से मिलने इंदौर रवाना हुआ तो इसकी सूचना राजेंद्र तक पहुंच गई। पल-पल की जानकारी राजेंद्र को आरोपी देते रहे।कपिल को बंधक बनाने के बाद कीर्ति ने उसकी पत्नी को कॉल किया। राजेंद्र का तीर एकदम निशाने पर तब लगा, जब कपिल की पत्नी का कॉल राजेंद्र के पास आया।उसने बताया कि धार में किसी ने कपिल को बंधक बना लिया है, वे 12 लाख रुपए मांग रहे हैं। राजेंद्र ने भरोसा दिलाया कि कपिल को कुछ नहीं होगा। मैं उनसे जाकर बात करता हूं, तुम रुपयों की व्यवस्था करके रखो। वह सीधे धार पहुंचा। यहां अनिल का साला आकाश उसे लेने आया।प्लान अनुसार उसने बहन को कॉल कर कहा-जीजा सुरक्षित हैं, पर इन्हें रुपए देने होंगे। रुपए आसानी ने मिल सकें, इसलिए खुद को भी बंधक बनवा लिया। कीर्ति ने कपिल की पत्नी को वीडियो कॉल किया और दिखाया कि वे दोनों को बांधकर हॉकी और डंडे से पीट रहे हैं।रुपए जल्दी पाने के लालच में आरोपियों ने और रिश्तेदारों को कॉल कर दिया। इसकी जानकारी राजेंद्र के परिचित अखिलेश को लगी। उसने पुलिस को कॉल कर दिया। लोकेशन के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और राजेंद्र का पूरा खेल बिगड़ गया।

Scroll to Top