fastag 2024 04 bdbc1e7476d4a49570b321a31bafd45e

बिना FASTag वाले वाहन चालकों के लिए राहत, अब डबल नहीं, केवल इतना देना होगा टोल

केंद्र सरकार ने उन वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है, जो बिना FASTag या खराब FASTag के साथ नेशनल हाईवे पर यात्रा करते हैं. अब उन्हें डबल टोल टैक्स नहीं देना होगा. सरकार ने घोषणा की है कि 15 नवंबर 2025 से ऐसे वाहन मालिकों को 1.25 गुना टोल शुल्क देना होगा, अगर वे भुगतान UPI के ज़रिए करते हैं. फिलहाल जो वाहन बिना वैध FASTag के होते हैं, उन्हें टोल प्लाजा पर कैश में दोगुना टोल देना पड़ता है. लेकिन अब सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यह नया नियम लागू किया है.

सरकार का फैसला और इसका मकसद

केंद्र सरकार ने National Highways Fee (Determination of Rates and Collection) Rules, 2008 में संशोधन किया है. सरकार का कहना है कि इस बदलाव से हाईवे पर कैश ट्रांजैक्शन कम होंगे और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने और कैश लेनदेन खत्म करने के लिए यह बदलाव किया गया है. अब अगर कोई वाहन बिना वैध FASTag के हाईवे प्लाजा पर पहुंचता है, तो उसे कैश में भुगतान करने पर डबल टोल देना होगा. लेकिन अगर वही वाहन चालक UPI के जरिए भुगतान करता है, तो उसे सिर्फ 1.25 गुना टोल देना होगा.

कैसे होगा फायदा

मान लीजिए किसी गाड़ी की सामान्य टोल फीस 100 रुपए है.

FASTag से भुगतान करने पर: 100 रुपए

कैश में भुगतान करने पर: 200 रुपए

UPI से भुगतान करने पर: 125 रुपए

यानि अब अगर आपके पास FASTag नहीं है या वो खराब हो गया है, तो भी आप UPI से पेमेंट करके लगभग 75 रुपए की बचत कर सकते हैं. यह कदम डिजिटल ट्रांजैक्शन को प्रोत्साहित करने और लंबी टोल लाइनों को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

टोल सिस्टम में पारदर्शिता और सुविधा

सरकार का कहना है कि इस बदलाव से टोल कलेक्शन सिस्टम अधिक पारदर्शी और तेज़ बनेगा. नकद भुगतान में लगने वाला समय बचेगा और वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से राहत मिलेगी. नए नियम से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि सरकार को भी टोल संग्रह में बेहतर रिकॉर्ड और पारदर्शिता मिलेगी.

15 नवंबर से लागू होगा नियम

यह नया नियम 15 नवंबर 2025 से पूरे देश के नेशनल हाईवे टोल प्लाज़ा पर लागू होगा. सरकार का लक्ष्य है कि धीरे-धीरे सभी टोल लेन कैशलेस और पूरी तरह डिजिटल हो जाएं, ताकि देशभर में हाईवे पर यात्रा और आसान और तेज़ बन सके.

Scroll to Top