07 06 2024 heatwave alert 23734374 m

सबसे गर्म साल होगा 2025 : मौसम विभाग का अनुमान

देश में इस बार वर्ष 2025 में उम्मीद से कहीं ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस साल देश के नॉर्थ-वेस्ट राज्यों यानी हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली में हीटवेव (लू) के दिनों की संख्या दोगुनी होगी।

देश में मार्च से ही भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। दोपहर के समय भीषण गर्मी होने से सड़कों पर इसका असर साफ तौर से दिखाई पड़ रहा है। अधिकतम तापमान कई प्रदेश में 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गर्म दिन होने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे दिन में जब घर से निकलें तो सन ग्लास, कैप जरूर लगाएं। तेज धूप से त्वचा को बचाने के लिए क्रीम का भी प्रयोग कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कुछ जिलों में 24 घंटे लू के थपेड़े चलने की चेतावनी जारी की है।

Scroll to Top