IMG 20260116 WA0223

अवैध रेत खनन पर पुलिस ने की प्रभावी कार्यवाही, ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर बनाया प्रकरण

टिमरनी (संदीप अग्रवाल) । पुलिस व्दारा अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रेक्टर-ट्राली पर की कार्यवाही करते हुए एक ट्रेक्टर ट्राली जप्त की है। पुलिस अधीक्षक हरदा शशांक के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित मिश्रा तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन मे थाना टिमरनी की पुलिस टीम व्दारा अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपी व ट्रेक्ट्रर ट्राली को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

 आज 16/01/26 को रेत चौरी कर अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रेक्टर-ट्राली छीपानेर घाट से होते हुए एक व्यक्ति अपने नीले रंग का सोनालीका ट्रेक्टर से ट्राली में अवैध रुप से रेत का परिवहन कर बेंचने के लिये जा रहा था। 

पुलिस टीम ने रोककर ट्रेक्टर के चालक से नाम पता पूछा जो संजय चौहान पिता मोहनलाल चौहान निवासी ग्राम तजपुरा का होना बताया जिससे ट्राली में भरी रेत के परिवहन के संबंध में रायल्टी बगैरह व वैध दस्तावेज का पूछा जो नही होना बताया, ट्रेक्टर चालक के पास खनिज रेत के परिवहन संबंधी कोई रायल्टी एवं वाहन के दस्ताबेज नही होने से चालक का कृत्य धारा 303 (2) बीएनएस का पाया जाने से थाना टिमरनी में (1) अपराध क्र 42/26 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया अवैध रेत परिवहन करने वाले ट्रेक्टर ट्राली को कार्यवाही कर जप्त किया गया । रेत 03 घन मीटर भरी हुई है जिसकी कीमती लगभग 6000 रूपये को विधीवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया थाना टिमरनी पुलिस के व्दारा अवैध रेत परिवहन करने वालो के विरूध्द निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका निरी. मुकेश गौड, प्रआर 121 उदय सिंह, आर.289 सूरज, आर. 291 अर्जुन, आर, 237 राहुल की रही।

Scroll to Top