IMG 20251225 WA0372

साल 2026 की धर्ममय शुरूआत : पोखरनी में आज से संत सिंगाजी महाराज की भव्य संगीतमय परचरी पुराण 

टिमरनी । साल 2026 की धर्ममय शुरूआत करते हुए पोखरनी गांव में नववर्ष पर संत सिंगाजी महाराज की भव्य संगीतमय परचरी पुराण कथा का शुभारंभ होगा। यह पांच दिवसीय आयोजन 1 से 5 जनवरी तक चलेगा। परचरी पुराण का वाचन मंडलेश्वर की सुविख्यात कथा वाचिका चेतना भारती करेंगी। कथा के शुभारंभ पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मागों से होती हुई कथा पंडाल तक पहुंचेगी।

आयोजन को लेकर ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है। कथा के मुख्य आयोजक चंद्रमोहन दास महंत, सरकार मोहनदास महंत, विष्णुप्रसाद पटवारें, राजनारायण मालव्या, अरुण कुमार दोगने एवं रमेशचंद्र पाटिल ने समस्त श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है। परचरी पुराण के माध्यम से संत सिंगाजी महाराज के चरित्र, निर्गुण भक्ति परंपरा तथा उनके भजनों में निहित आध्यात्मिक संदेशों का प्रभावी वर्णन किया जाएगा। आयोजकों ने क्षेत्र की जनता से इस ज्ञानामृत का रसास्वादन कर जीवन को सार्थक बनाने की अपील की है।

Scroll to Top