हरदा । जिले के ग्राम खामा पड़वा हाईस्कूल में जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। फाउंडेशन के सदस्य बंटी गुहा ने बताया कि स्कूल प्रांगण में कुल 11 पौधे लगाए गए और लगातार आगे भी लगाए जाएंगे जिनकी सुरक्षा हेतु सभी पर जाली लगाई गई है।
स्कूल की शिक्षिका अंजू गुहा ने कहा कि बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाने का उद्देश्य भविष्य में हरा-भरा वातावरण और स्वच्छ हवा सुनिश्चित करना है।
फाउंडेशन की ओर से शांति कुमार जैसानी ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प करवाया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों एवं पड़ोसी क्षेत्रों में पौधारोपण के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि संदीप डाले और पार्षद मनोज महलवार उपस्थित रहे। इस अवसर पर हाई स्कूल प्राचार्य दीपक सैनी, शिक्षक रवि शंकर दुधारे, चिरंजीलाल मार्को, शिक्षिका अंजू गुहा, ओमकली वर्मा, प्रमिला धोतरे, देवलता कलम, अर्जुन पटेल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।












