InCollage 20251023 192636289

अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा खेत मालिक ने मजदूर की हत्या, पत्नी से थे अवैध संबंध 

पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझाई हत्या की गुत्थी

हरदा (सार्थक जैन)। जिले के सिराली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक 58 वर्षीय व्यक्ति को अपने मजदूर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामदीन मालवीय के रूप में हुई है। खेत मालिक रामदीन का मृतक सुखलाल की पत्नी से अवैध संबंध था एवं मृतक सुखलाल अपनी पत्नी को लेकर काम छोडकर जाने की बात कर रहा था तथा मृतक अपनी मजदूरी के 50000 रूपये की मांग कर रहा था। उक्त बात पर से उसने मजदूर सुखलाल की गाय-भैंस चराने के दौरान लाठी चेहरे पर मारकर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक हरदा शशांक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा अमित मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिरकीया राबर्ट गिरवाल के नेतृत्व में थाना सिराली पुलिस टीम द्वारा 48 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता प्राप्त की तथा हत्या करने वाले आरोपी रामदीन मालवीय को गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण : दिनांक 20.10.2025 को फरियादिया जुगराई बाई ने बताया कि उसका पति सुखलाल कलमे उम्र 45 साल निवासी ग्राम इमलीढ़ाना खालवा हाल ग्राम लालमाटी में रामदीन मालवीय के घर रहकर मजदूरी कर रहा था, जो दिनाक 20.10.2025 दीपावली के दिन सुबह 6 बजे गाय-भैंस चराने के लिए ग्राम लालमाटी के आस-पास खेतों में गया था जो घर वापस नहीं आया, खेत मालिक रामदीन और उसके लडके गोविंद और गजानन सुखलाल को ढूंढने निकले तो पता चला कि ग्राम लालमाटी के पास एक खेत में उसकी लाश मिली है। जिसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर देखा तो मृतक सुखलाल का शव बीच खेत में पड़ा था, मृतक सुखलाल के चेहरे पर चोट के निशान थे। उक्त रिपोर्ट पर थाना सिराली में अपराध 300/25 धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही : उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की गई तथा मुखबीर सूचना एकत्र की गई जिसमें ज्ञात हुआ कि मृतक सुखलाल के साथ घटना दिनांक को उसका खेत मालिक रामदीन गाय-भैंस चराने गया था जो रामदीन दो-तीन घंटे बाद वापस आया था। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु खेत मालिक रामदीन से हिकमत-अमली से पूछताछ की गई जिसने बताया कि खेत मालिक रामदीन का मृतक सुखलाल की पत्नी से अवैध संबंध था एवं मृतक सुखलाल अपनी पत्नी को लेकर काम छोडकर जाने की बात कर रहा था तथा मृतक अपनी मजदूरी के 50000 रूपये की मांग कर रहा था। उक्त बात पर से उसने मजदूर सुखलाल की गाय-भैंस चराने के दौरान लाठी चेहरे पर मारकर हत्या कर दी। आरोपी खेत मालिक रामदीन मालवीय उम्र 58 साल निवासी ग्राम लालमाटी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी जप्त की गई।
सराहनीय भूमिका : उनि सीताराम पटेल थाना प्रभारी सिराली, उनि हेमंत पाण्डेय, सउनि कमल किशोर मांझी, संजय शर्मा, प्र०आर० तुषार धनगर, गजेन्द्र यादव, आरक्षक सुनील ईवने, मनमोहन यादव, उमेश पंवार, अनूप उईके, रवि तिवारी, गेंदालाल, अर्जुन एवं सायबर सेल टीम की विशेष भमिका थी।
Scroll to Top