InCollage 20251118 150330669

प्रदेशस्तर पर हरदा जिले को किया गौरवान्वित : दो बीएलओ ने रचा इतिहास, SIR अभियान में मिले सर्वोच्च अंक, राज्यपाल करेंगे सम्मानित

हरदा । जिले को दो बीएलओ ने अपने उत्कृष्ट कार्य से फिर प्रदेशस्तर पर जिले को गौरवान्वित किया है । कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में लोकतंत्र की आधारशिला माने जाने वाले मतदाता सूची के शुद्धिकरण और अद्यतन कार्य में हरदा जिले ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और दक्षता का परिचय दिया है। निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision : SIR) के तहत जिले के दो बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) हंस कुमार दिलारे और लोकेश बिश्नोई ने अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तरीय सम्मान के पात्र बने हैं।

आगामी 25 जनवरी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर महामहिम राज्यपाल इन दोनों को राज्य स्तर पर सम्मानित करेंगे। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे हरदा जिले के लिए गर्व का विषय है।

शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर मिसाल बने हंस कुमार दिलारे

टिमरनी विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 68, ग्राम खरतलाय के बीएलओ हंस कुमार दिलारे ने SIR अभियान में लक्षित कार्य को 100 प्रतिशत समयावधि में पूर्ण कर उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है।

मतदाता सूची का सत्यापन, घर-घर सर्वे, नए मतदाताओं का पंजीयन, त्रुटियों का सुधार और जरूरतमंद लोगों तक मतदाता सेवा के सभी प्रपत्र पहुँचाना, यह सभी कार्य समय पर और जिम्मेदारी से पूरा करना आसान नहीं होता लेकिन हंस कुमार ने न केवल प्रशासनिक अपेक्षाओं को पूरा किया, बल्कि मानक से आगे बढ़ते हुए बूथ स्तर पर विश्वसनीय और सटीक मतदाता सूची तैयार की।

83.64 प्रतिशत कार्य पूरा कर लोकेश बिश्नोई ने दिखाया संकल्प

हरदा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 28, छिड़गांव के बीएलओ लोकेश बिश्नोई ने भी इस अभियान में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने सोमवार शाम तक 83.64% कार्य पूरा कर यह सिद्ध किया कि यदि ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य किया जाए, तो संसाधनों और परिस्थितियों की चुनौतियाँ भी सफलता का मार्ग नहीं रोक पातीं। उनकी सक्रिय फील्ड विज़िट, डेटा सत्यापन में सजगता और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की लगन को जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग ने सराहा है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की प्रशंसा : सोमवार शाम आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दोनों बीएलओ के प्रदर्शन को अनुकरणीय बताया।उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी निर्वाचन कार्य की रीढ़ हैं। बूथ स्तर पर उनका परिश्रम ही मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित करता है, जो आगे चलकर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया की नींव रखता है।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने भी दोनों अधिकारियों के समर्पण और कार्यकुशलता की प्रशंसा की।

राज्यपाल करेंगे सम्मानित – जिले के लिए बड़ी उपलब्धि

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल द्वारा इन बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा।

निर्वाचन से जुड़े कार्यों में तत्परता और समयबद्धता को देखते हुए SIR अभियान में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले अन्य बीएलओ एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ERO) को भी सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

यह गौरव न केवल इन दो अधिकारियों का है, बल्कि हरदा जिले की प्रशासनिक व्यवस्थाओं और टीमवर्क का भी प्रतीक है।

कम मतदाता वाले केंद्रों पर पहले शुरू किया गया था काम

जिले में SIR अभियान की रणनीति के तहत कम मतदाता संख्या वाले मतदान केंद्रों पर सर्वे कार्य पहले शुरू किया गया, ताकि उन बूथों पर शत-प्रतिशत कार्य शीघ्रता से पूरा कर, विस्तृत और जटिल केंद्रों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

इससे अभियान की गति और गुणवत्ता दोनों में सुधार देखने को मिला। हंस कुमार और लोकेश बिश्नोई सहित जिले के बीएलओ ने इस रणनीति को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान, जिले के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि

हरदा जिले के दोनों बीएलओ का राज्य स्तरीय सम्मान इस बात का प्रमाण है कि यदि कार्य ईमानदारी, समर्पण और अनुशासन के साथ किया जाए तो सामान्य से दिखने वाले दायित्व भी असाधारण उपलब्धियों में बदल सकते हैं। इनकी सफलता जिले के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी और आने वाले चुनावों में मतदाता सूची को और अधिक सटीक एवं विश्वसनीय बनाने में सहायता करेगी।

Scroll to Top