IMG 20250924 142702

कलेक्टर के आदेश पर आधार अपडेशन कैम्प का किया ग्राम नीमगांव में आयोजन 

हरदा। आधार अपडेट नहीं होने से शासकीय योजनाओं से वंचित रह रहे किसानों ओर आम जनता के लिए कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों के आधार अपडेट करने के लिए कैम्प लगाया जा रहा है । इसी क्रम में आज हंडिया तहसील के नीमगांव में कैम्प का आयोजन किया गया । 

कैम्प के बारे में जानकारी देते हुए नीमगांव पटवारी राजीव जैन ने बताया कि कलेक्टर हरदा जिला ई गवर्नेंस सोसायटी द्वारा जारी आधार अपडेट कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक विभिन्न ग्रामों में आधार अपडेशन कैम्प लगाया जा रहा है । नीमगांव की शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में आयोजित आधार अपडेशन कैम्प में 29 किसानों ओर ग्रामीणों ने अपने आधार कार्ड का अपडेशन करवाया जिसमें जन्म तारीख, मोबाईल नम्बर सहित अन्य जानकारियों को अपडेट किया गया । इस दौरान आपरेटर अरूण वैध, पटवारी राजीव जैन, सचिव संतोष मंसूरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार सहित ग्रामीण लोगों उपस्थित रहे ।

Scroll to Top