FB IMG 1755063810305

कलेक्टर सिद्धार्थ जैन की अगुवाई में तिरंगा बाईक रैली आयोजित

हरदा। देश प्रेम, एकता, देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मोटर सायकिल की सवारी कर बाईक रैली का शुभारम्भ किया।

यह बाइक रैली हर घर तिरंगा यात्रा का संदेश देते हुए मिडिल स्कूल ग्राउण्ड से प्रारम्भ होकर तिवारी कोचिंग, अस्पताल चौराहा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, राठी पेट्रोल पम्प, नारायण टॉकीज, चाण्डक चौराहा, घंटाघर, खेड़ीपुरा नाका, बायपास चौराहा, प्रताप टॉकीज, सब्जी मंडी होते हुए मिडिल स्कूल ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुई। बाइक रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने, रक्षित निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बाईक रैली के समापन पर उपस्थित जनों को तिरंगा शपथ दिलाई गई। 

Scroll to Top