IMG 20250411 135859

हरदा की बेटी डॉक्टर बनी, जनप्रतिनिधियों सहित समाजजनों ने दी बधाई 

हरदा । नगर के प्रतिष्ठित परिवार बाफना परिवार के अर्चना देवेंद्र बाफना की सुपुत्री ऋषिका बाफना ने अपना एमबीबीएस का कोर्स कंप्लीट कर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।

ऋषिका बाफना के एमबीबीएस कंप्लीट कर डाक्टर बनने पर नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ ही समाजजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया । बधाई देने वालों में विधायक डॉ रामकिशोर दोगने, पंकज बाफना, राजकुमार बाफना, भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं जैन समाज अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, विधायक प्रतिनिधि संजय कमलचंद जैन, व्यापारी संघ के सरगम जैन, राजेश अग्रवाल, संजय सिंघई, शैलेंद्र पाटनी, बृजेश मोहता, मनीष गर्ग, निश्चिद जैन, मुकेश गुर्जर, मनीष माहेश्वरी, गोविंद काबरा, राजीव बंसल, सैनिक भंडारी, मनोज जैन आदि है।

Scroll to Top