IMG 20250410 WA0322

बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम

हरदा। महारुद्र यज्ञ एवं मेला गोपालपुर तहसील भेरूंदा जिला सीहोर में आयोजित किया गया जिसमें विशाल बैलगाड़ी दौड़ आयोजित की गई जिसमें 40बैलजोड़ी ने हिस्सा लिया ।

बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भगत जानी रूंदलाय एवम राजेश सिरोही भोनखेड़ी की बैलजोड़ी ने 21000 रुपए का इनाम जीता, द्वितीय पुरस्कार राघव पटेल बनाडा की बेलजोडीने₹15000 जीता, तृतीय पुरस्कार अरमान पटेल जंजाल खेड़ी की बेलजोड़ी ने 7 हजार रुपए जीता ,चतुर्थ पुरस्कार सुरेश पटेल पाडियादेव की बैल जोड़ी ने 5000रुपए जीता।

Scroll to Top