हरदा। महारुद्र यज्ञ एवं मेला गोपालपुर तहसील भेरूंदा जिला सीहोर में आयोजित किया गया जिसमें विशाल बैलगाड़ी दौड़ आयोजित की गई जिसमें 40बैलजोड़ी ने हिस्सा लिया ।
बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भगत जानी रूंदलाय एवम राजेश सिरोही भोनखेड़ी की बैलजोड़ी ने 21000 रुपए का इनाम जीता, द्वितीय पुरस्कार राघव पटेल बनाडा की बेलजोडीने₹15000 जीता, तृतीय पुरस्कार अरमान पटेल जंजाल खेड़ी की बेलजोड़ी ने 7 हजार रुपए जीता ,चतुर्थ पुरस्कार सुरेश पटेल पाडियादेव की बैल जोड़ी ने 5000रुपए जीता।