30482051f4634fa99a2eb81ec12c194a

दीपक विश्नोई बने पिछड़ा वर्ग महापंचायत के जिलाध्यक्ष, समाजजनों ने दी बधाईयां

हरदा। पिछड़ावर्ग महापंचायत मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने बिश्नोई समाज चेतना मंच के प्रदेशाध्यक्ष दीपक कुमार बिश्नोई (डोमनमऊ) को पिछड़ावर्ग महापंचायत म प्र में हरदा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। नियुक्त पत्र देते हुए श्री विश्वकर्मा ने कहा कि श्री विश्नोई पिछड़ावर्ग के अंतर्गत आने वाली सभी समाज से समन्वय बनाकर संगठन की रीति नीति पर चलते हुए संगठन के कार्य एवं विस्तार में पूर्ण सहयोग करेंगे ।IMG 20250216 WA0355

दीपक विश्नोई के पिछड़ा वर्ग महापंचायत के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर समाजजनों ईष्ट मित्रों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा का आभार व्यक्त किया है। 

Scroll to Top