IMG 20251009 WA0253

हरदा जिले में 1100 करोड़ की फसल बर्बाद – किसानों को तत्काल राहत देने की मांग: शांति कुमार जैसानी

हरदा । जिले में भारी वर्षा और जलभराव के कारण इस वर्ष की प्रमुख फसलें – सोयाबीन और मक्का – पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं। किसान नेता श्री शांति कुमार जैसानी ने इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और तत्काल राहत एवं मुआवजा देने की मांग की है।

हरदा जिले में लगभग 1 लाख 80 हजार हेक्टेयर में खेती होती है, जिसमें मुख्य रूप से सोयाबीन और मक्का बोई जाती है। इस बार प्राकृतिक आपदा के कारण जिले में करीब 1100 करोड़ रुपए की फसल बर्बाद हो चुकी है। जैसानी ने कहा कि हर साल किसान दीपावली से पहले यही फसल मंडी एवं सरकार को बेचता है, जिससे जिले का आर्थिक चक्र चलता है। लेकिन इस वर्ष फसल बर्बाद होने से किसान, मजदूर, व्यापारी और मध्यम वर्ग सभी प्रभावित हुए हैं।

जमना जैसानी फाउंडेशन ने सरकार से मांग की है कि:

1. हरदा जिले को कम से कम 500 करोड़ रुपए का मुआवजा तत्काल दिया जाए।

2. वर्तमान में लागू आरबीसी 6(4) नियम के तहत किसानों को बहुत कम मुआवजा मिलता है, जिसे संशोधित कर उचित राशि दी जाए।

3. किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड एवं बीमा योजनाओं के माध्यम से 1100 करोड़ रुपए से अधिक की प्रीमियम राशि जमा की है, अतः बीमा कंपनियों को निर्देश देकर पूर्ण बीमा राशि किसानों को दिलाई जाए।

4. अगली फसल के लिए किसानों को उत्तम क्वालिटी का बीज नि:शुल्क या अनुदान पर उपलब्ध कराया जाए।

5. डीएपी और यूरिया जैसे खाद बिना किसी लाइन और संकट के किसानों को समय पर उपलब्ध कराए जाएं।

श्री जैसानी ने कहा कि यदि सरकार वास्तव में किसानों की है, तो यह समय है जब उसे किसानों के साथ खड़े होकर राहत पहुंचानी चाहिए।

Scroll to Top