हरदा। विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता ग्राम सालाबेड़ी और सेठी पटेल मित्र मंडल के तत्वाधान में जेवल्या कृषि फार्म पर आयोजित की गई । दौड़ प्रेमी विजय जेवल्या ने बताया कि प्रतियोगिता में 60 गाड़ियों ने हिस्सा लिया । दौड़ में हरदा जिले के अलावा आसपास के जिले देवास ,नर्मदा पुरम, खंडवा ,बैतूल , सीहोर की बैलजोड़ी ने भी हिस्सा लिया प्रतियोगिता में फाइनल का मुकाबला बड़ा रोमांचक रहा।
लोकेश पवार जामली और राजा पटेल सालाबेडी की बैल जोड़ी दोनों बैल जोड़ी एक साथ लाइन पर पहुंची जहां पर विजेता घोषित होनी थी, समिति द्वारा ड्रोन और वीडियो की व्यवस्था की गई थी समिति के निर्णायक और समिति के सदस्यों ने ड्रोन वीडियो से फाइनल मुकाबले को देखकर दोनों गाड़ियों को बराबर आने पर दोनों गाड़ियों को विजेता घोषित किया गया और दोनों गाड़ियों को बराबर पुरस्कार दिया गया पहला पुरस्कार 31000 और दूसरा पुरस्कार ₹21000 रखा गया था दोनों को मिलाकर दोनों गाड़ियों को बराबर दिया गया । विजेता गाड़ी लोकेश पवार जामली और राजा पटेल सालाबेडी की बैल जोड़ी रही तीसरे स्थान पर मान्या शर्मा गोलापुरा हरदा की बैल जोड़ी ने ₹15000 का इनाम जीता ,चौथा पुरस्कार अशोक पटेल बिचौला की बैल जोड़ी ने ₹11000 का ईनाम जीता। इस दौरान काफी संख्या में बैलगाड़ी दौड़ प्रेमी किसान उपस्थित थे।