IMG 20250221 WA0328

मालवा की धरती पर प्रथम बार पधारे समराथल फाऊंडेशन सोसाइटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ADM जोधपुर का ग्राम नीमगांव में किया स्वागत

हरदा। समराथल फाऊंडेशन सोसाइटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ADM (अतिरिक्त जिला कलेक्टर) जोधपुर, राजस्थान का मध्य-प्रदेश  प्रवास हुआ जिसमें वो परिवारिक एवं समाजिक कार्यक्रम मे शामिल हुऐ। मध्य क्षेत्र बिश्नोई समाज ने मालवा की धरती पर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया। ग्राम नीमगांव के श्रीगुरू जम्भेश्वर मंदिर के दर्शन कर स्व.गायत्री बाई पंवार के देवलोक गमन होने पर शोकाकुल चांदनी वाले पंवार परिवार से मिलने गये परिवारजनो ने समाज को शिक्षा से समृद्घी की ओर उद्देश्य से ले जाने वाले शिक्षण संस्थान समाराथल फाऊंडेशन सोसाइटीज को रामसहोदर पंवार ने उनकी पत्नी की स्मृति में 11000/- (ग्यारह हजार रुपये) का अंशदान अध्यक्ष जी को भेंट किया। इस अवसर पर रामसहोदर पंवार, आरडी झूरिया, ईश्वरदास पंवार, नरेन्द्र बिश्नोई, सुनिल मांजु, राजकुमार पंवार, रामपाल खोड,गोरी जानी,रामनिवास, अनिरुद्ध ,देविलाल पंवार उपस्थित थे। गांव पीपलघटा मे रामदास जी मांजु के घर पौत्रीयो के परिणयोत्सव मे शामिल होकर आशीष एव शुभकामनाऐ देकर समाजिक बंधुओ से स्नेहिल मुलाकात हुई। समारोह मे अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खंम्मूराम जी बिश्नोई की कोशिश टीम जलपान व्यवस्था मे सहयोग की सहराना कर सेवको को बधाई दी।IMG 20250216 WA0352

Scroll to Top