IMG 20250218 001601

नीमगांव में संपन्न हुई विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता, 5 जिले की 60 जोड़ी बैलगाडी हुई शामिल

बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में पहला हरदा, दूसरा छोटी हरदा, तीसरा उड़ा, चौथा बुंदड़ा ने जीता इनाम 

हरदा (सार्थक जैन)। विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता रविवार को ग्राम नीमगांव में अमृता देवी परिसर पर आयोजित की गई। आयोजक पूनम गीला ने बताया कि प्रतियोगिता में 60 बेल जोड़ियां ने हिस्सा जिसमें आसपास के देवास ,खंडवा ,सीहोर, नर्मदा पुरम, बैतूल और महाराष्ट्र की बैल जोड़ी ने भी हिस्सा लिया प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मान्या पटेल हरदा की बैल जोड़ी ने जीता जिसमें बैल पूनम गीला नीमगांव और विपिन शर्मा गोलपुरा के थे, दूसरा पुरस्कार₹21000 अभिजय जेवल्या छोटी हरदा की बैल जोड़ी ने जीता जिसमें बेल ओम पटेल कायागांव और राजू जेवल्या छोटी हरदा के थे ,तृतीय पुरस्कार ₹15000 जगदीश पटेल उड़ा की बैल जोड़ी ने जीता।IMG 20250217 WA0317 IMG 20250217 WA0343 IMG 20250217 WA0342

चौथा पुरस्कार ₹11000 छोटू भाई बुंदडा की बैल जोड़ी ने जीता और इसी प्रकार सांत्वना पुरस्कार रखे गए थे जिसमें सभी पांचवें छठवें और सातवें आठवें नंबर की बैल जोड़ी को पांच पांच हजार रुपए दिए गए जो गाड़ियां इस प्रकार है पांचवा हेमंत पटेल नीमगांव, छटवा राजा पटेल सालाबेड़ी,सातवा पीनस भाई राजगढ़ ,आठवां भूपेंद्र पटेल सिंघाड़ा नर्मदा पुरम की बैल जोड़ी ने जीता और सभी बैल जोड़ियां को ट्रॉफी दी गई। बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में हजारों खेल प्रेमी उपस्थित हुए ओर बैलगाड़ी दौड़ का आनंद उठाया ।

 

Scroll to Top