1758798786 picsay

ड्यूटी करते समय नायब तहसीलदार को आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत

भोपाल । प्रदेश की राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट पर ड्यूटी करते समय गुरुवार को नायब तहसीलदार दिनेश साहू की हार्ट अटैक से मौत हो गई। नायब तहसीलदार दिनेश साहू भोपाल के गोविंदपुरा तहसील में पदस्थ है, वे पूर्व चुनाव आयुक्त ओपी रावत की ड्यूटी में एयरपोर्ट पर थे। इस दौरान उन्हें सीने में दर्द हुआ। साथी कर्मचारी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत की गुरुवार दोपहर 12.45 बजे मुंबई के लिए फ्लाइट थी। उनकी लाइजनिंग के लिए नायब तहसीलदार साहू को लॉयजन ऑफिसर बनाया गया था। इसके चलते साहू सुबह खुद कार चलाकर एयरपोर्ट पर पहुंचे।

राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार बने थे : श्री साहू राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार के रूप में करीब दो साल पहले पदोन्नत हुए थे। यहां से उन्हें टीकमगढ़ में पदस्थ किया था। फिर वे ट्रांसफर होकर भोपाल आए। जहां गोविंदपुरा तहसील में उन्हें पदस्थ किया गया।

एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि साहू का परिवार भोपाल में ही रहता है। उनके दो बेटे हैं, जो घटना के तुरंत बाद ही आ गए। गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार सौरभवर्मा समेत प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे। जहां शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। विभागीय लोगों ने बताया कि श्री साहू बैरागढ़ में राजस्व निरीक्षक रह चुके हैं। उनका अच्छा व्यवहार था। अपने काम को लेकर वे हमेशा गंभीर रहे हैं।

Scroll to Top