हरदा । आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई । कृषक विश्राम गृह कृषि उपज मंडी हरदा में प्रदेश उपाध्यक्ष आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ प्रीति यदुवंशी संभाग प्रभारी जो आज के निर्वाचन की निर्वाचन अधिकारी है ने नवीन जिला कार्यकारिणी की घोषणा की ।
इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना राजोरिया एवं नर्मदापुरम विभाग प्रमुख जितेंद्र सोनी, जिला अध्यक्ष मुकेश धामन्दे, जिला मंत्री प्रबल पंवार एवं जिला कार्यालय मंत्री कैलाश विश्वकर्मा की उपस्थिति में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें जिला अध्यक्ष- कविता मरापे, उपाध्यक्ष- शोभा ठाटे, अन्नपूर्णा बिल्लोरे, माया चौहान, जिला सचिव – रजनी छलोत्रे, सह सचिव – भागवती पटवारे, विमला चावरा, मनीषा लोमरे, कोषाध्यक्ष – मनीषा औसले, कार्यालय मंत्री -सीमा सोनी, सह कार्यालय मंत्री रीता प्रजापति, सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए ।